हरलाखी(मधुबनी): मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने हरलाखी में प्रखंड कमिटी का गठन किया। जिलाध्यक्ष राघवेंद्र रमन की अध्यक्षता में टीम का गठन किया गया। जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष श्री रमन ने बताया कि मिथिला स्टूडेंट यूनियन एक गैर राजनीति संगठन है। आज हरलाखी प्रखंड में टीम निर्माण किया गया है। जिसमें पद की भी नियुक्ति की गई है। हरलाखी मे टीम निर्माण में प्रखंड अध्यक्ष मनीष सिंह, उपाध्यक्ष कमलेश कुमार साह, प्रधान सचिव विवेक मण्डल, सचिव नितेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष इंद्रजीत भंडारी, विद्यालय प्रभारी मो.एजाज, प्रवक्ता सह मिडिया प्रभारी विमलेश कुमार साह, सदस्यता अभियान प्रभारी राजीव चौरसिया, समन्यवयक मंत्री नीतीश कुमार, पंचायत अध्यक्ष करूणा सुनील कुमार भंडारी, सोशल मीडिया प्रभारी पिपरौन नितिन सिंह, प्रखंड शोशल मीडिया प्रभारी जयकृष्ण सहनी को नियुक्ति पत्र दिया गया है। इस दौरान जिला अध्यक्ष राघवेंद्र रमण ने संगठन विस्तार एवं हरलाखी के वर्त्तमान हालात पर चर्चा किए। जिला सचिव शाहनवाज अहमद ने शिक्षा की बदहाल हालात के बारे में बताया कि शिक्षा की हालत बद से बतर होती जा रही है। जिसको लेकर 15 नवम्बर को एलएनएमयु दरभंगा आंदोलन के लिए चलने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन से शिक्षा में सुधार की पहल की जाएगी। दिल्ली जोन के उपाध्यक्ष विक्की दुबे ने पलायन कर रहे मैथिली के दशा से अवगत कराया। मौके पर रंजन कुमार पटना इकाई, सोंठगांव पंचायत अध्यक्ष आशीष कुमार झा, धर्मवीर, पप्पू कुमार गुप्ता, फुलहर पंचायत प्रभारी ब्रजमोहन भरद्वाज समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment