हरलाखी (मधुबनी): हरलाखी में एक 7 वर्षीय बालक बिजली करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलसकर घायल हो गया। घायल बालक की पहचान हरलाखी बिरता टोला के मुसाफिर ठाकुर के पुत्र गुड्डू कुमार के रूप में की गई है। घटना शुक्रवार सुबह 6 बजे की है। जानकारी के अनुसार छठ घाट पर सुबह जब सभी घर जाने की तैयारी कर रहा था। तभी बालक सजावट के लिए लगाई गई बिजली की लड़ी की लपेट में आ गया और वह बुरी तरह झुलस गए। किसी तरह वहां मौजूद लोगों ने उसे बिजली की करंट से बचाया और आनन फानन में बालक के परिजनों ने उसे पास के पीएचसी में भर्ती करा दिया। बालक की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया। पीएचसी प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि बालक की स्थिति बहुत नाजुक है। उसे बेहतर इलाज के लिए आगे रेफर कर दिया गया है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment