हरलाखी(मधुबनी):
प्रखंड क्षेत्र के सोनई पंचायत अंतर्गत सेम्हली गांव में चार दिवसीय महावीरी झंडोत्सव को लेकर 251 कुंवारी कन्याओं के द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकली गई। कलश यात्रा का शुभारंभ मुखिया महासंघ के अध्यक्ष विकास मिश्रा व पंचायत के मुखिया राकेश कुमार ठाकुर के द्वारा किया गया। श्री श्री 108 महावीरी झंडा समिति के तत्वाधान में थमुनी नदी नदी का पवित्र जल भर कर पुरे गांव का परिक्रमा कर कलश यात्रा झंडा स्थल पहुंचा। जहां पंडितो ने वैदिक मंत्रोचारण कर कलश को निष्ठापूर्वक स्थापित किया। इसी क्रम में मुखिया श्री ठाकुर ने फीता काट कर मेला का उद्घाटन कर शुभारंभ किया। जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष गणेश मुखिया ने कहा कि इस झंडा उत्सव के आयोजन से मर्यादापुरुषोत्तम श्री राम के परम भक्त भगवान हनुमान के कर्तव्यों को समझने का अवसर मिलता है तथा गांव में सुख, शांति व समृद्धि बनी रहती है। इसलिये आमलोगों से भी हम अपील करते है कि इस तरह के आयोजन में अवश्य भाग ले। उन्होंने यह भी बताया कि चार दिवसीय इस महोत्सव में नाच, तमाशा, संकीर्तन-भजन समेत अन्य प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मौके पर खिरहर पंसस रामप्रवेश मिश्रा, सोनई पंसस रेनू देवी, समिति के संतोष कुमार पूर्वे, राजू पूर्वे, अरविंद ठाकुर, गगनदेव मुखिया, फागुनी मुखिया, अनिल पासवान, लक्ष्मी साह, जहूरी मुखिया, राजेन्द्र राय, रामतलेवर ठाकुर व कयूम अंसारी समेत अन्य सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment