मधवापुर: साहरघाट थाना क्षेत्र के दक्षिणवारी टोल में गुरुवार की सुबह छठ पर्व की खुशियां उस समय गम में तब्दील हो गयी, जब दरवाजे पर खेल रहे एक 8 वर्षीय बच्चे के शरीर पर बिजली का तार टूटकर गिर पड़ा. घटना गुरुवार की सुबह तकरीबन 8 बजे की बतायी जा रही है. तार गिरते ही बच्चे तार में जा चिपका और छटपटाने लगा. उसकी छटपटाहट देख पास में खड़ी उसकी 13 वर्षीय बहन उसे बचाने दौर पड़ी. जैसे ही उसने बच्चे के सिर से तार हटाने के लिये स्पर्श की बच्ची भी बिजली के तार से चिपक गयी और छटपटाने लगी. जिससे दोनों बच्चे का शरीर झुलस गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उक्त हादसे पर नजर परते ही आस पास के लोगों ने घटना स्थल पर पहुंच दोनों बच्चों को बांस के सहारे बिजली के तार से छुड़ाया. घायल बच्चों को परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से साहरघाट के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत खबर भेजे जाने तक नाजुक बनी. बच्चे की पहचान साहरघाट निवासी रामचंद्र साह के 8 वर्षीय पुत्र विकास कुमार और उसकी 13 वर्षीय बहन प्रियंका कुमारी के रुप की गयी. हालांकि चिकित्सकों द्वारा घायल बच्चे का इलाज जारी था. उधर घटना की सूचना मिलते ही साहरघाट थाना के एसएचओ पीएल पासवान मौके पर पहुंच मामले की छान बीन जुट चुके थे. दूसरी ओर उक्त हादसे से घायल बच्चे के घर मे खुशी के जगह मातम छा गया. पर्व की खुशियां पल भर में काफूर हो गयी और टोले में सन्नाटा सा छा गया. फिलहाल दोनों बच्चे खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं.
0 comments:
Post a Comment