PropellerAds

हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली पार्वर सबस्टेशन पर किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन

बेनीपट्टी: प्रखंड क्षेत्र के साहरघाट अंग्रेजवा पोखर के समीप संचालित बिजली पावर सबस्टेशन पर हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह जमकर बबाल काटा. आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपने आक्रोश का इजहार किया. लोगों का आरोप था कि बार-बार कहने के बावजूद भी बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लगे बिजली का जर्जर तार को नही बदला जा सका है, जिससे आये दिन लगातार दुर्घटनायें होती रहती है. पिछले कुछ महीनों में बिजली हादसों से तकरीबन आधे दर्जन लोगों की जाने जा चुकी है और दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं. बिना पोल के कई जगहों पर जर्जर तार लटकाकर बांस बल्लें के सहारे बिजली आपूर्ति की जा रही है और दुघटनाओं को आमंत्रण दिया जा रहा है. साथ ही लोगों ने बिजली कर्मियों पर आरोप लगाया कि अधिकारियों के संरक्षण में बिजली संचरण के एवज में अवैध उगाही की जाती है. इतना ही नही ट्रांस्फरमर बदले जाने के लिये 30 से 35 हजार तक की अवैध रकम की मांग की जाती है. दिन भर में सैकड़ों बार ब्रेक डाउन की समस्याओं से उपभोक्ताओं को रुबरु किया होना पड़ता है. सीएम के द्वारा 24 घंटें बिजली दिये जाने की दावे की हवा निकाल दी जा चुकी है. प्रदर्शनकारियों ने घंटों तक बिजली संचरण बाधित कर पावर सबस्टेशन परिसर के मुख्य द्वार पर हो हंगामें किये और बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों को बुलाये जाने की मांग पर अड़े रहे. बता दें कि गुरुवार की सुबह साहरघाट दक्षिणवारी टोल में बिजली के तार गिरने से दो बच्चे के घायल होने के कारण लोग खासे नाराज थे. वहीं हंगामें की सूचना मिलते ही साहरघाट थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान ने मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों से वार्ता की और बिजली विभाग के कनीय अभियंता निशांत कुमार से लोगों को दूरभाष के जरिये वार्ता करवायी. वार्ता के दौरान शीघ्र ही जर्जर तार बदले जाने की प्रक्रिया प्रारंभ किये जाने व पोल उपलब्ध कराने के लिये पहल किये जाने का आश्वासन दिये जाने के बाद लोगों को शांत करवाया जा सका. मौके पर रतीश झा, विश्वंभर साह, संजीव झा, दिलीप कुमार, अशेश्वर साह, रत्नेश राज, प्रेमशंकर ठाकुर, ब्रजेश ठाकुर, राकेश साह, प्रबोध साह व पिंटू साह सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment