PropellerAds

एलएनएमयू में व्याप्त भ्रष्टाचार को ले 15 को भाग लेने का आह्वान

बेनीपट्टी: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले 15 नवंबर को आंदोलन करने का निर्णय लिया है. आंदोलन की सफलता को लेकर प्रखंड उपाध्यक्ष रामबालक पासवान की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें उक्त निर्धारित तिथि को अधिक से अधिक संख्या में यूनियन के सेनानियों को भाग लेकर आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया गया. वक्ताओं ने कहा कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में व्याप्त अराजकतापूर्ण माहौल से छात्र छात्राओं का भविष्य अधर में फंस कर रह जाता है. शैक्षणिक गतिविधयों ठप होकर रह गयी है. विभिन्न परीक्षाओं के मल्यांकन कार्यों सहित अन्य मामलों में अनियमितता खुलकर सामने आ चुकी है. तमाम अंगीभूत इकाई संसाधनों की कमी से ग्रस्त है. कहीं भवन का अभाव है, तो कहीं प्रध्यापक का. वक्ताओं ने कहा कि यूनियन के सदस्य मिथिला विश्वविद्यालय को कें्रदीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने, विश्वविद्यालय में वाई फाई की सुविधा बहाल करने, सत्र व कक्षा नियमित संचालित करने, महाविद्यालयों के सभी पुस्तकालयों में कंप्यूटर व नई किताबे उपलब्ध कराने, डिग्री के रेड दिसंबर तक माफ करने व छात्र. संघ का त्तकाल चूनाव कराने के अलावे लेज में सुविधाओं की जांच सहित कुल 11 सूत्री मांग को लेकर 15 नवंबर को विश्वविद्यालय परिसर में यूनियन के सेनानी विशाल धरना व प्रदर्शन करेंगे. मौके पर विश्वविद्यालय प्रभारी सागर नवदिया, जिलाध्यक्ष राघवेंद्र रमण, प्रवक्ता शशि अजय झा, राष्ट्रीय सचिव विद्याभूषण, सुभम झा,  प्रखंड अध्यक्ष, आशीष झा चून्नू, आनंद कुमार, राजीव रंजन, संतोष शर्मा, पल्लव मिश्रा, विकास कुमार, भवनाथ, सूरज, रणवीर राजा चौधरी सहित कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment