PropellerAds

अन्नू निर्मला सहयोग समिति का साकारात्मक प्रयास सराहनीय: एसडीएम

फोटो:- बेनीपट्टी के डा. एनसी कॉलेज परिसर में आयोजित निशुल्क दंत शिविर का फीता काटकर उद्घाटन करते एसडीएम मुकेश रंजन, संस्था के सचिव सज्जन टिबरेवाल, अन्नू टिबरेवाल, मुखिया अजीत पासवान, लाल नारायण सिंह व अन्य
बेनीपट्टी: समाजसेवा के क्षेत्रों में अन्नू निर्मला सहयोग समिति के द्वारा गरीब व निर्धन छात्रों को आर्थिक प्रोत्साहन देकर प्रोत्साहित किया जाना, आमजनों के लिये निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किये जाने, गंभीर व असाध्य रोगों से ग्रसित बिमारों को बेहतर इलाज कराने हेतु आर्थिक सहयोग देने व विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पुस्तकालय की व्यवस्था करने सहित कई उल्लेखनीय कार्य किये जा रहे हैं, जो न केवल काबिले तारिफ साबित हो रही है, बल्कि संस्था का ये सभी साकारात्मक प्रयास सराहनीय भी है. ये उक्त बातें बेनीपट्टी एसडीएम मुकेश रंजन ने अनुमंडल मुख्यालय स्थित डा. एनसी कॉलेज परिसर में आयोजित निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का फीता काटकर उद्घाटन करने के उपरांत अपने संबोधन के दौरान कही. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय परिसर में शैक्षणिक गतिविधियां बनाये रखने के लिये पूर्ववर्ती एसडीपीओ निर्मला कुमारी के सौजन्य से खोले गये पुस्तकालय मील का पत्थर साबित भी होगा. कार्यक्रम से गदगद हुये एसडीएम ने न केवल सराहनी ही की बल्कि उन्होंने उक्त पुस्तकालय के माध्यम से बीपीएसी की तैयारी करनेवाले छात्रों को अपना टिप्स देने की भी घोषणा कर दी. एसडीएम श्री रंजन ने शिविर के दौरान ही कैंसर नामक असाध्य बिमारी से पीड़ित अतरौली गांव की कामोदनी देवी और मोतियाविंद से पीड़ित बेहटा के राजेंद्र राम को भी 21 सौ रुपये का चेक प्रदान अपने हाथों प्रदान कर बेहतर इलाज कराने की बात कही. वहीं मुखिया अजीत पासवान ने कहा कि पूर्ववती एसडीपीओ ने बेनीपट्टी अनुमंडल प्रक्षेत्र में अपने सरकारी कार्यों के अलावे कई सामाजिक कार्यों को अंजाम देकर व सामाजिक आयोजनों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले आमजनों के करीब तक पहुंचने व उसका दुःख दर्द बांटने का हरसंभव प्रयास किया था, जिसे आगे भी बनाये रखने की जरुरत है. समारोह के दौरान निवर्तमान एसडीपीओ निर्मला कुमारी द्वारा मैथिली में लिखे गये गीतनाद नामक किताब का भी विमोचन किया गया. जबकि प्रभात खबर में छपी “ऑटो चालक की बेटी बनना चाहती है चिकित्सक“ नामक खबर से प्रभावित समिति के द्वारा उड़ेन गांव की गरीब व मेघावी छात्रा सुप्रिया को भी मेडिकल प्रवेश की किताबें उपलब्ध करायी गयी. शिविर में दांत रोग से परेशान तकरीबन दौ सौ लोगों का इलाज प्रसिद्ध विकित्सक डा. कविता बंसल के द्वारा किया गया और मुफ्त दवसर्दयां भी दी गयी. कार्यक्रम का संचालन राजकुमार झा ने किया. वहीं धन्यवाद ज्ञापन सज्जन टिरेबाल ने किया. मौके पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. भवानंद झा, रामनारयण झा, रामबाबू झा, धीरेंद्र कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद थे. 
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment