PropellerAds

बाबूबरही उप डाकघर में हुई 62 लाख रूपये की गबन

मधुबनी(बिन्देश्वर चौधरी):  बाबूबरही उपडाक घर में 62 लाख रूपये गबन को लेकर बाबूबरही थाना में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। कांड में तत्कालीन उपडाक पाल रामपृत महतो, डाक सहायक बासुदेव राम एवं फर्जी खाताधारी शशि कुमार सिंह को नामजद किया गया है। प्राथमिकी के अनुसार तत्कालीन उपडाक पाल ने अपने रिश्तेदार शशि कुमार सिंह के नाम बाबूबरही डाकघर में वर्ष 2016 में एक फर्जी खाता खोल दिया था। वही इसी खाते के जरिये वर्ष 2016 से 2017 तक फर्जीवाड़ा किया जाता रहा। फर्जी खाते 38 लाख 91 हजार 75 रूपये का जमा तो दिखाया गया। लेकिन डाक घर के बैलेंस सीट पर इस राशि को अंकित नहीं किया गया। बाद में फर्जी खाते से निकासी कर ली गयी। और बताया कि इसके अलावा एक वर्षीय सावधि योजना के तहत पूजा कुमारी का बीस हजार विश्वनाथ प्रसाद का 3 लाख 95 हजार एवं मासिक ब्याज योजना के तहत उपेन्द्र कुमार के खाते से 2 लाख 25 हजार के विरुद्ध 2,27267, सोना कुमार एवं कमलेश कुमार के खाते से 6 लाख 75 हजार के विरुद्ध 7 लाख 13 हजार 488 रूपये शिव कुमार के 9 लाख रूपये के विरुद्ध 9 लाख 48 हजार जो जमा था उसे विभिन्न तिथियों में फर्जी खाता पर ट्रासफर कर लिया गया है।
विभाग उपडाक पाल से राशि की वसूली कर उन्हें एवं सहायक डाकपाल को निलंबित कर दिया गया। वही उतरी अनुमंडल झंझारपुर के डाक निरीक्षक मनोहर कुमार ने बताया कि विभाग का आतंरिक मामला है। ग्राहकों का पैसा सुरक्षित है। सब मामलो की जांच चल रही है।
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment