PropellerAds

आठ माह पूर्व हुई चोरी मामले में चोर गिरफ्तार

मधुबनी(बिन्देश्वर चौधरी):  रुद्रपुर थाना पुलिस ने वैज्ञानिक तकनीकी से आठ माह पूर्व हुए चोरी के एक मामला को उद्भेदन करने में सफल रही है।

मालूम हो कि रुद्रपुर थाना क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित किराना व्यवसायी विनय ठाकुर के दुकान से 30 हजार रुपये नगदी के साथ एक जियोनी कंपनी के कीमती मोबाइल की चोरी हो गयी थी। तत्काल ही पीड़ित व्यवसायी के आवेदन पर अज्ञात चोर के खिलाफ कांड संख्या 39/17 दर्ज किया गया था। थाना पुलिस ने वैज्ञानिक तकनीकी से अनुसंधान जारी की। शुक्रवार की देर शाम अररिया संग्राम थाना क्षेत्र के खड़ौआ गांव से चोरी की मोबाइल के साथ आशीष कुमार ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी पश्चात्प उन्होंने अपने स्वीकोरोक्ति बयान में बताया है कि रुद्रपुर गांव के सत्यम कुमार झा से महज पांच सौ रुपये में मोबाइल खरीदा था। थानाध्यक्ष कुणाल कुमार के मुताबिक सत्यम कुमार फरार है। पुलिस धर पकड़ के लिए छापामारी कर रही है। फिलहाल चोरी की मोबाइल के साथ गिरफ्तार आशीष ठाकुर को कानूनी अभिरक्षा में भेज दी है। घटना की उद्भेदन से स्थानीय लोगों को पुलिस पर भरोसा बनी है। पुलिस की अनुसंधान करने की चर्चा  काफी हो रही है।
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment