PropellerAds

मधुबनी व झंझारपुर में ग्रामीण बैंक की शाखाओं में लटके ताला

मधुबनी: ग्रामीण बैंक की सभी शाखाओं में मंगलवार को दिनभर ताले झूलते रहे। अगले तीन दिनों तक ग्रामीण बैंक की सभी शाखाएं नहीं खुलेंगी। यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन के आह्वान पर 26 से 28 मार्च तक बैंक कर्मी आरएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन का नेतृत्व रामशंकर प्रसाद, केके कमलेश, किदेश्वर महतो, उमेश वर्मा, विवेक मेहता, रामशीष यादव, नवल किशोर सिंह ने किया। रमाशंकर प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि केन्द्र सरकार ग्रामीण बैंकों का निजीकरण करना चाहती है। जिसका हमलोग विरोध करते हैं। मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर के के कमलेश, नवल किशोर, विदेश्वर महतो, उमेश वर्मा, विवेक मेहता, रामाशीष यादव, आदि मौजूद थे।

झंझारपुर में लटके रहे ताले: 
सात सूत्री मांगों के समर्थन में सभी क्षेत्रीय बैंक के कर्मचारी सोमवार से हड़ताल पर चले गए। झंझारपुर अनुमंडल में सभी शाखाओ में ताला लटका रहा। बैंक सम्बन्धी एक भी काम नही हुआ। नौ बजते ही संघ से जुड़े हड़ताली समर्थक झंझारपुर लंगड़ा चौक स्थित ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय पर जमा होने लगे। ग्रामीण बैंक अफिसर्स एसोसिएशन एडवाइजरी कमिटी के चेयरमैन सह एनएफआरआरआरबीएस के केंद्रीय समिति सदस्य डक्टर श्री़ष्ण कुँवर के पहुचते ही सभी हड़तालियों में जोश भर गया। सभी शाखा प्रबंाक पोस्टर बैनर के साथ क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मियों को बाहर कर मुख्य गेट में ताला लगा दिया। अपनी मांगों के समर्थन में संघ के चेयरमैन के साथ देर तक नारेबाजी करते रहे। प्रदर्शन स्थल पर श्री़ष्ण कुँवर ने बताया कि यूनाइटेड फोरम के आह्वान पर पूरे देश के सभी ग्रामीण बैंक में तीन दिनों तक पूर्णत: काम काज ठप्प रहेगा। ग्रामीण बैंक रिजनल कार्यालय पर शाखा प्रबंधक अनिल कुमार झा, पवन कुमार मिश्रा, प्रभाष कुमार झा आदि थे।

साभार: हिंदुस्तान टीम, मधुबनी
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment