PropellerAds

जयनगर कुर्था तक जल्द चलेंगी ट्रेनें

मधुबनी: भारत-नेपाल के बीच ट्रेनों का परिचालन अक्टूबर 2018 तक शुरू हो जाएगा। पहले चरण में जयनगर से जनकपुर कुर्था (नेपाल) तक और दूसरे चरण में वर्दीवास तक ट्रेनें चलेंगी। ये बातें पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर के जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी ने कही है। वे सोमवार को जयनगर-दरभंगा रेलखंड का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे थे।
निरीक्षण के बाद जयनगर स्टेशन अधीक्षक कक्ष में प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम यात्री सुविधा को बेहतर बनाने की दिशा में पहल की जा रही है। उन्होंने कहा कि टू वे ट्रैक का प्रस्ताव पास होते ही जयनगर से दरभंगा तक ट्रैक बिछाने का काम तेजी से किया जाएगा। जल्द ही विद्युतीकरण होगा। रांटी-मधुबनी रेलवे फाटक संख्या-13 पर सरकार की पहल के बाद ही ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।संयुक्त कर्मी लॉबी का उद्घाटन ड्राइवर महसूद अहमद ने किया। वहीं फूड प्लाजा का उद्घाटन रेलकर्मी पारो देवी के हाथों हुआ। वहीं टीटीई रेस्ट हाउस का उद्घाटन टीटीई आरडी चौधरी ने किया। इसकेअलावा रनिंग रूम, वाशिंग पिट समेत अन्य विभागों का निरीक्षण कर कई निर्देश दिए। जयनगर -वर्दीवास रेल परियोजना से जुड़ी जानकारी इरकॉन के जीएम रवि सहाय, एजीएम दीपक कुमार ने दी। जीएम मधुबनी में रेलवे कॉलोनी पहुंचकर पार्क में पौधरोपण किया। महिला व दिव्यांग के लिए टिकट काउंटर का उद्घाटन किया। मौके पर डीआरएम आरके जैन सहित कई अधिकारी थे। 
साभार: हिंदुस्तान टीम, मधुबनी
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment