मधुबनी: जिला पदाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय स्थित प्रकोष्ठ में सरकारी व निजी भवनों पर मिथिला पेंटिंग संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में समाहरणालय स्थित उपरी मंजिल पर मिथिला पेंटिंग के संदर्भ में कलाकारों एवं पदाधिकारियों से विचार-विमर्श किया गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उपरी मंजिल पर पुरूष कलाकारों द्वारा ही मिथिला चित्रकला का कार्य किया जायेगा। जिला पदाधिकारी ने अनुश्रवण टीम के पदाधिकारियों को निदेश दिया कि चित्रकला थीम का चयन कर एवं कलाकारों की टीम गठित कर तीन दिनों के अंदर कार्य प्रारंभ कराये। बैठक में श्री सुरेन्द्र मिश्रा,सहायक निदेशक,हस्तशिल्प कला विभाग एवं वस़्त्र मंत्रालय,भारत सरकार, श्रीमती शोभा रानी,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,बिस्फी, श्री संगीत कुमार ठाकुर, बाल संरक्षण पदाधिकारी,मधुबनी, श्री पंकज कुमार सिन्हा,बाल संरक्षण सांस्थनिक पदाधिकारी,मधुबनी, श्रीमती विनीता झा, श्री रेमंत कुमार मिश्रा समेत काफी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment