मधुबनी: जयनगर नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न मोहल्ले में जल रहे स्ट्रीट लाइट कभी भी बंद
हो सकती है। कारण है कि बिजली विभाग द्बारा नपं पर एक करोड़ 16 लाख रुपये
का बकाया बताया जा रहा है। नपं प्रशासन का कहना है कि यह विभाग की मनमानी
है। इसबात को लेकर दोनो विभागों के बीच मामला ठनी हुयी है। विद्युत विभाग
के सहायक अभियंता सतपाल सिंह ने बताया कि शहर में जल रहे स्ट्रीट लाइट व
हाई मास्क टावर पर एक करोड़ 16 लाख बकाया है। कार्रवाई के तहत कमलारोड स्थित
हाई मास्क की लाइन काट दी गयी है। वही ससमय भुगतान नहीं होने पर स्ट्रीट
लाईट की भी लाइन काट दी जाएगी। दूसरी ओर नप के मुख्यपार्षद कैलाश पासवान का
कहना है कि यह विभाग की मनमानी है। शहर में विभिन्न वार्डों में लगे करीब
3सौ स्ट्रीट लाइट में आधे से ज्यादा खराब है। विभाग से बार बार विद्युत खपत
का डिटेल मांगा जा रहा है। पर वह डिटेल नहीं दे रहे है तथा सभी पोलो को
जोड़कर मनमाना विपत्र बताया जा रहा है। जो न्यायोचित नहीं है। नप के ईओ
डा.इन्द्र कुमार मंडल का कहना है कि पिछले दिनों पटना में दोनों विभाग के
प्रधान सचिव के बीच सेटेलमेंट हो गया था। इतना विपत्र बताना गलत है। बैठक
में भुगतान की बात पर सहमति बनी थी।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment