PropellerAds

समीक्षा बैठक में उपस्थित नहीं होने पर बीडीओ व कार्यपालक पदाधिकारी का कटा वेतन

मधुबनी: जिला समाहरणालय स्थित सभागार में 7 निश्चय के योजनाओं की समीक्षा बुधवार को जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में की गयी। जहाँ हर-घर, नल-जल, नली-गली, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, शौचालय निर्माण, हर-घर बिजली, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता व कुशल युवा कार्यक्रम सहित अन्य कार्यो की समीक्षा की गयी। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत,घोघरडीहा के बिना सूचना के बैठक से अनुपस्थित रहने को लेकर उनसे स्पष्टीकरण पूछने एवं एक दिन का वेतन स्थगित करने का निदेश दिया गया। समीक्षा के दौरान डी.आर.सी.सी के तीनों निश्चयो की प्रगति अत्यंत ही असंतोषजनक पायी गयी। जिसके लिए प्रबंधक,डी.आर.सी.सी. एवं सहायक प्रबंधक,डी.आर.सी.सी. को कड़ी फटकार लगाते हुए 15 दिनों के अंदर कार्य में प्रगति लाने का निदेश दिया गया। जिला योजना पदाधिकारी,मधुबनी,श्रम अधीक्षक, मधुबनी, डी.पी.ओ.,शिक्षा (तीनों नोडल पदाधिकारी) को अपने स्तर से नियमित रूप से समीक्षा कर प्रगति लाने का निदेश दिया गया। सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि वे सभी प्रखंडों में 7 निश्चय की योजना यथा नली-गली,हर-घर नल-जल, शौचालय निर्माण, का नियमित रूप से अनुश्रवण कर कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करेंगे। जिला पदाधिकारी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी,मधुबनी को मधवापुर एवं जयनगर प्रखंड का भ्रमण कर 7 निश्चय के योजनाओं की समीक्षा करने का निदेश दिया। बैठक में समीक्षा के दौरान यह बात सामने आयी की प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नियमित रूप से कार्यालय नहीं आती है। एवं क्षेत्र भ्रमण के नाम पर अनुपस्थित रहते है। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी/महिला पर्यवेक्षिका/प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रखंड/अंचल कार्यालय में स्थापित बायोमैट्रिक मशीन में प्रतिदिन अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। तत्पश्चात वे क्षेत्र भ्रमण पर जायेंगे। साथ ही प्रतिमाह वे अपना भ्रमण कार्यक्रम जिला पदाधिकारी को उपलब्ध करायेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी,जिला प्रोगाम पदाधिकारी(आई.सी.डी.एस.),जिला शिक्षा पदाधिकारी को अपने स्तर से समय-समय पर जांच कर अनुपालन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया।
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment