मधवापुर(मधुबनी): कांग्रेस पार्टी के युवा नेता जितेंद्र यादव ने प्रेस बयान जारी कर सुप्रीम कोर्ट के जज को जन भावना का सम्मान करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भारत बंद के दौरान एससी, एसटी व शोषित वर्ग के लोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ सड़क पर उत्तर कर विरोध प्रदर्शन किया। ठीक उसी प्रकार माननीय न्यायालय को उनके मुद्दों पर विचार करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार आज दलित व शोषित वर्गों के खिलाफ साजिश रचकर उन्हें उनके हक से महरूम किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके खिलाफ अब शोषित वर्ग गोलबंद होकर अपनी ताकत दिखाने का काम किया है। पूंजीपतियों की यह सरकार गरीब विरोधी कार्य कर रही है। इसलिए इस आंदोलन से लगता है कि मोदी सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और आने वाले समय में यही गरीब जनता उनको सबक सिखाने का काम करेगी। क्योंकि यह सरकार जनता को कुछ देने के वजाय उन्हें नोटबंदी के नाम पर कतार में खड़ा करने का काम किया है। जिसका खामियाजा अबतक लोग भुगत रहे है। बैंक मनमाने तरीके से कार्य करती है, लोग अपने ही पैसे को बैंक से नहीं निकाल पा रहे है और भूखे रहने को विवश है। जो इस स्वतंत्र भारत के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment