PropellerAds

बीते दिन हुए गोली मार रूपये लुटने के मामले मे चार गिरफ्तार

मधुबनी: फुलपरास अनुमंडल के खुटौना थाना क्षेत्र में पिछले महीने हुए व्यापारी से लूट कांड एवं गोली मारने की घटना को अंजाम देने वाले मामला का उद्भेदन खुटौना थाना पुलिस के द्वारा किया गया. खुटौना के परसाही मे घटें इस कांड को लेकर जिला पुलिस कप्तान दिपक वरणवाल पर भी खासा दबाब था. सूत्रों की मानें तो  खुटौना थाना प्रभारी का तबादला भी इसी कांड को लेकर हुआ था. बाद मे राजीव आजाद को खुटौना थाना का कमान सौपा गया था. आजाद ने अपने काम को बखूबी अंजाम देते हुए इस चर्चित कांड का उदभेदन कर चार अपराधी को गिरफ्तार किया है. 
इस मामले में खुटौना थाना पुलिस ने चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी सुनिश्चित करवाई है. बताते चलें कि पिछले महीने दो बाइक सवार व्यापारियों को बाइक सवार बदमाशों ने रोककर पहले गोली मारी और बाद में उनसे 1000000 रुपए लूटकर फरार हो गया. इस मामले को लेकर पुलिस की जबरदस्त किरकिरी हुई थी. जनता में आक्रोश था क्योंकि इस घटना को दिनदहाड़े अंजाम दिया गया था. इस घटना के एक वीडियो ने सोशल मीडिया में जमकर सुर्खियां बटोरी थी जिसमें दो व्यापारी गोली लगने के बाद दर्द से कराह रहे थे.
आज फुलपरास अनुमंडल के डीएसपी उमेश्वर चौधरी के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस घटना की जानकारी मीडिया को दी गई. उन्होंने कहा कि घटना में शामिल लौकही थाना क्षेत्र के अटरी गांव निवासी विकास कुमार साहलौकही गांव निवासी सुजीत कुमार, अंधरामढ थाना क्षेत्र के जरौली गांव निवासी नीतीश साहलौकही थाना के कुड़ीवन गांव निवासी सुरेंद्र पंडित   को खुटौना पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. इस मामले में अभी और भी खोजबीन की जा रही है. क्योंकि मामला बेहद संगीन है. इसीलिए कुछ बातों को हम आपके सामने नहीं रख पा रहे हैं. लेकिन अभी तक की छानबीन में जो जानकारी हासिल हुई है उसके हिसाब से दो बदमाश इस लूटकांड को अंजाम देने के लिए पहले से ही मन बना चुके थे. जिन्होंने दो नौसिखिए को अपने साथ कर अपाची बाइक का लालच देकर इस कांड में सम्मिलित कर लिया. जिसके बाद इन चारों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार चारों अपराधियों में से दो के खिलाफ कई मामला दर्ज हैं लेकिन दो के खिलाफ कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment