PropellerAds

सड़क हादसे में बाल-बाल बचे भाजपा विधायक, टक्‍कर मारने वाली गाड़ी का हुआ ये हाल

मधुबनी: बिहार के राजनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सह विधानसभा शून्य काल के सभापति रामप्रीत पासवान गुरुवार दोपहर एक सड़क हादसे में बाल-बाल बचे। उनकी स्‍कॉर्पियो एक गाड़ी से जा टकराई। मिली जानकारी के मुताबिक, रामप्रीत पासवान एक प्रधानाध्यापक की सेवानिवृति पर विदाई समारोह में हिस्सा लेने झंझारपुर जा रहे थे। उसी क्रम में भैरवस्थान थाना क्षेत्र के नवटोलिया में एनएच 57 पर उनकी स्काॅर्पियो के सामने सड़क की दूसरी ओर से अचानक तेज गति से आकर मधुबनी बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार की स्कार्पियो भिड़ गई। इस हादसे में विधायक रामप्रीत पासवान को हल्की चोट आई, जबकि बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता की स्कार्पियो का ड्राइवर गणेश महतो भी घायल हो गया। गणेश का इलाज अनुमंडल अस्पताल झंझारपुर में किया जा रहा है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। हालांकि विधायक ने इस संबंध में पुलिस में कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई। उन्होंने कहा कि ईश्वर कृपा से वे बाल-बाल बच गए हैं। हादसे के बाद विधायक पासवान अपने निर्धारित कार्यक्रम के लिए झंझारपुर को रवाना हो गए।
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment