पटना: बिहार के जोंकी विधानसभा उप चुनाव में राजद की जीत के बाद सूबे की सियासत तेज हो गयी है. रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता माधव आंनद ने राजद को बधाई देते हुये कहा कि हम जनता के फैसले का सम्मान करते है। आज के बिहार की जो राजनितिक परिदृश्य है। उसमे अब समय आ गया है कि एनडीए गठबंधन में बड़े भाई होने के नाते भाजपा को अपने सभी घटक दल के साथ मिलकर एक साझा रणनीति तैयार करना चाहिए। खासकर बड़े पार्टी के तौर पर स्थापित राष्ट्रीय लोक समता पार्टी को नेतृत्व करने का अवसर देना चाहिए। अगर इस तरह से घटक दल को सम्मान नहीं दिया जाता है तो आने वाले लोकसभा चुनाव पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए भाजपा को अपने गठबंधन के सभी दल के साथ बैठकर एक सीधी रणनीति तैयार करने की आवश्यकता है। तब जाकर एनडीए गठबंधन को बिहार में मजबूती मिल पाएगी।
Home / ताजा खबर /
मधुबनी /
राष्ट्रीय /
राष्ट्रीय समाचार
/ भाजपा सभी घटक दल के साथ एक साझा रणनीति तैयार करें : माधव आंनद
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment