हरलाखी(मधुबनी): हरलाखी
थाना क्षेत्र के फुलहर गांव में जमीन विवाद को ले दो पक्षों के बीच हुए
मारपीट में महिला सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। जख्मी की पहचान पहले
पक्ष के राधे महतो बुधनी देवी व बेचनी देवी के रूप में हुई है। वही दूसरे
पक्ष से भी कुछ लोग जख्मी हो गए है। सभी घायलों का उपचार उमगांव स्थित
सीएचसी में चल रहा है। जहां पहुंचकर पुलिस मामले की जांच में जूट गई है।
जानकारी के मुताबिक पूर्व से चल रहे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच
जमकर मारपीट हुई। इस बाबत मामले की जांच कर रहे एसआई सीताराम साह ने बताया
कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Home / ताजा खबर /
मधुबनी /
हरलाखी
/ जमीन विवाद को ले दो पक्षों के बीच मारपीट महिला समेत आधा दर्जन जख्मी
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment