PropellerAds

दो दिवसीय शिविर लगाकर बांटे जा रहे है मुफ्त बिजली कनेक्शन

हरलाखी(मधुबनी): प्रखंड क्षेत्र स्थित फुलहर गांव में मुफ्त बिजली कनेक्शन देने के लिए दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त शिविर का आयोजन सम्पूर्ण फुलहर पंचायत के लिये प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर एवं मुख्यमंत्री विधुत संबंध निश्चय योजना हर घर बिजली के तहत बिहार स्टेट पॉवर कंपनी लिमिटेड के द्वारा की गई है। जेई रामलखन राम ने बताया कि बिजली विभाग को बिचौलियों से मुक्त कराने को लेकर विभागीय निर्देशानुसार समय-समय पर पंचायत वार शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिससे सरकार के द्वारा बिजली संबंधी योजना का लाभ सीधे जरुरतमंद व इच्छुक व्यक्तियों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि समय-समय पर पंचायत वार शिविर का आयोजन कर दिसंबर 2018 तक हर इच्छुक व्यक्ति के घर में निशुल्क बिजली कनेक्शन दिया जायेगा। शिविर के माध्यम से एपीएल और बीपीएल दोनों कार्डधारी बाले लोगों को निशुल्क बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है। जिसमे एपीएल कार्डधारियों से सिर्फ आधार कार्ड की फोटो कॉपी व एक स्वयं का फोटो के साथ आवेदन लिया जा रहा है। और बीपीएल कार्डधारियों से बीपीएल कार्ड की फोटो कॉपी व एक फोटो के साथ आवेदन लिया जा रहा है। जेई ने बताया कि उक्त दो दिवसीय शिविर के माध्यम से सभी इच्छुक लोगों को मुफ्त बिजली कनेक्शन देने के लिये आवेदन लिया जा रहा है। शिविर के दौरान मौके पर उपभोक्ताओं से आवेदन प्राप्त करने के लिए विभिन्न कंपनियो के सुपरवाइजर सहित बिजली कर्मी उचित महतो विनय कुमार भागीरथ झा अविनाश पांडेय राणा गिरी मौजूद थे।

Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment