PropellerAds

गांव का बेहतर विकास ही सरकार की प्राथमिकता : विधायक

हरलाखी(मधुबनी) : आज बिहार व केंद्र सरकार गांवो के विकास के प्रति गंभीर है। जिसको लेकर पूरी प्रतिबद्धता के साथ सरकार काम कर रही है। क्योंकि जब तक गांवो को विकास की रौशनी से नहीं जोड़ा जाएगा। तब तक देश व समाज का विकास कतई संभव नहीं है। इसलिए आमलोगों को भी चाहिए कि सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चले। ये उक्त बातें हरलाखी विधायक सुधांशू शेखर ने जिरौल गांव में ऐच्छिक कोष से निर्मित तालाब घाट के उद्घाटन के दौरान कही। उन्होंने यह भी कहा कि हमे क्षेत्र के विकास के साथ साथ समाज में जागरूकता के लिए भी काम करते रहना चाहिए। जब तक समाज की मानसिकता नहीं बदलेगी, तब तक बेहतर विकास संभव नहीं है। इसलिए हम सभी को एकजुटता के साथ समाज के विकास में योगदान देना चाहिए। बताते चले कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत हरलाखी विधायक सुधांशू शेखर ने जिरौल गांव में 8 लाख 40 हजार की लागत से निर्मित तालाब घाट का किया उद्घाटन किया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि अवधेश कुशवाहा, खिरहर मुखिया विकास मिश्रा, रौशन कुमार, डा. नरेश कुमार यादव, कृष्ण कुमार यादव, राजवीर यादव, परमेश्वर यादव, रामपाल माझी, मोसफिर सदा समेत अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे।

Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment