PropellerAds

उमगांव बासोपट्टी मुख्य सड़क पर बाइक ठोकर में दो बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी


तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बाइक सवार को इलाज के लिए किया पीएचसी में भर्ती

  हरलाखी(मधुबनी): उमगांव बासोपट्टी मुख्य सड़क दो बाइक सवार के आमने सामने ठोकर में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी एक बाइक सवार की पहचान रहिका प्रखंड के सप्ता चौठाईपट्टी निवासी रामलोभित यादव के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है। दूसरे का घर हरलाखी थाना क्षेत्र के महादेवपट्टी गांव बताई गई है। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार राहुल शराब के नशे में उमगांव से बासोपट्टी के तरफ जा रहा था तो दूसरे बाइक सवार बासोपट्टी से उमगांव के तरफ आ रहा था। नरही मुशहरी के पास दोनों की आमने सामने जोरदार ठोकर में दोनों पैर टूट गए व शरीर में कई जगहों पर गंभीर छोट लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों जख्मी को तत्काल उमगांव पीएचसी में भर्ती कराया है। जहां समाचार प्रेषण तक दोनों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। इस बावत थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि दोनों जख्मी का उपचार कराया जा रहा है। ईलाज के उपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी।
Share on Google Plus

About madhubani news

0 comments:

Post a Comment