PropellerAds

विवाह पंचमी के अवसर पर जनकपुर में होगा 108 जोड़ी का सामूहिक विवाह


जनकपुरधाम(नेपाल)
भारत का सबसे घनिष्ठ मित्र देश नेपाल के जनकपुर में एक दिसंबर को आयोजित विवाह महोत्सव में 108 जोड़ी वर वधु का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया जाएगा। जिसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। 
जानकारी देते हुए जानकी मंदिर के महंथ रामतपेश्वर दास ने बताया कि इस साल विवाह महोत्सव ऐतिहासिक मनाया जा रहा है। इस अवसर पर गरीब घर के कुल 108 वर वधु का सामूहिक विवाह संपन्न कराया जाएगा। सामूहिक विवाह कार्यक्रम जनकपुर बरबीघा मैदान में संपन्न किया जाएगा। 
वही स्थानीय रवि शर्मा, राकेश विक्रम, गणेश भगत , कृष्णा भगत समेत लोगो ने बताया कि इस महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए जनकपुर वासी प्रतिबद्ध है। पुरे जनकपुर को इस महोत्सव के दिन हमलोग दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव का भी पर्व मनाने का भी काम करेंगे। बाहर से आये श्राद्धलुओं का भी विशेष रूप से भी स्वागत किया जाएगा।

Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment