विवाह पंचमी के उपलक्ष्य पर चार दिनों के लिए नेपाल प्रशासन ने लिया शराबबंदी का फैसला
जनकपुरधाम(नेपाल):
भारत नेपाल के पौराणिक संबंध श्री राम और सीता विवाह अर्थात विवाह पंचमी को लेकर नेपाल में चार दिनों के लिए शराबबंदी कर दी गई है। इस अवसर पर पूरे नेपाल में शराब की दुकानें 4 दिनों के लिए बंद कर दी गई है। चप्पे चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। आपको बता दें कि बिहार में शराबबंदी के बाद नेपाल में शराबियों के लिये सबसे अच्छी पसंद यहां की दुकानें थी। यहां बॉर्डर क्रॉस करते ही आसानी से शराब सेवन करने का मौका मिल जाता था। लेकिन इनदिनों नेपाल में चार दिनों के लिए शराबबंदी लागू कर दी गई है। जिससे बॉर्डर के बगल स्थित नेपाल के बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। बिहार से हर रोज नेपाल सीमा क्षेत्र के बाजारों में शराब सेवन करने जाने वाले लोगअभी दर दर भटक रहे हैं।
बताते चलें कि भारत के अयोध्या से नेपाल के जनकपुर के लिए बारात प्रस्थान कर चुकी है। विवाह महोत्सव को लेकर भव्य तैयारियां की गई है। भारत से भी मुख्य अतिथि के रूप में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन की भी सूचना है। हालांकि वे पिछले वर्ष भी इस विवाह महोत्सव में भाग लेना पहुंचें थे। इस महोत्सव को लेकर जनकपुर धाम को दुल्हन की तरह सजाया गया है। यह शहर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। श्रद्धालु व सभी तरह के लोग यहां जुटने लगे हैं। पौराणिक काल मे भगवान राम की पत्नी सीता के पिता राजा जनक मिथिला के राजा हुए करते थे। यहां भगवान राम की शादी हुई थी। भारत और नेपाल के बीच सदियों से बेटी रोटी का संबंध कायम है। लेकिन अब दोनों देशों के रिश्तों में खटास भी आने लगी है। जिसे दूर करने के लिए भारत ने हमेशा उदारता दिखाई है।
0 comments:
Post a Comment